Contact
+918954999931

WHAT WE DO

health

AGYAAL is formed in March 2012 by an experienced couple, comprising of a Doctor,a Pharmacist and rural managers with an objective to create awarness about our culture.

Culture (Garhwali food and Language)

Agyaal events are organized with the intention of presenting what we have been working on (including important new research and findings), as well as Our agenda and opinions.

Environment

AGYAAL is actually ‘ME’,and ‘YOU’. AGYAAL is an initiative to introspect and analyse ourself, to take preventive measures-to secure our culture.

Welcome To Agyaal

अग्याल एक संस्था या कुछ लोगों का समूह नहीं है अपितु एक आग्रह है एक शुरुआत है | कुछ ऐसे मुद्दों को लेकर जो शायद हमारे मन में तो है पर वो मुद्दे या तो सिर्फ गीतों में है या बंद कमरों में कुछ बुद्धिजीवी लोगो के ही काम आ रहे है| हमारी भाषाएँ ,गढ़वाली एवं कुमॉवनी अब शायद विलुप्त होने की कगार में है |

UNESCO ने भी गढ़वाली को उन संसार की विलुप्त होत भाषाओँ की श्रेणी में डाल दिया है और भाषा ही नहीं बल्कि हमारे प्रदेश की संस्कृति ,हमारा पहनावा, हमारे रीती रिवाज ,परंपरा ,हमारा खानपान एवं और भी बहुत कुछ. उत्तरप्रदेश से उत्तरांचल फिर उत्तराखंड की दौड़ में नाम और राज्य तो बदल गए परन्तु क्या पहाड़ के वासियों का विकास हो पाया? गाँव के गाँव खाली हो गए नौकरी,शिक्षा और स्वस्थ्य की खोज में कितने ही परिवार है जो कोई भी गढ़वाली या कुमॉवनी भाषा का इस्तेमाल नहीं करते और न ही बच्चो को सिखाते है |

हमारे पारंपरिक नृत्य ,चौंफल ,थडिया.लोकगीत ,ढोल की चौरंस ,इष्ट की भभूति ,गाँव की नदिया,पंदेरा और खेती बाड़ी इत्यादि सब विलुप्त सा हो गया है |अग्याल एक कोशिश है की आज की पीडी उठे ,आगे आये और इन विलुप्त होती परम्पराओं का संरक्षण करे | अगर हम सब मिल कर थोडा थोडा भी कर पाए तो हम अपने अस्तित्व को बचा पाए . अग्याल किसी दुसरे को उठाने का प्रयत्न नहीं नहीं है अपितु आत्ममंथन के लिए है| अग्याल आपका और आपके सुझावों के लिए तत्पर है |

HOW CAN YOU HELP?

Help For Cause

AGYAAL NGOs can register for new membership and can mail us for your requirements. Volunteers provide their time for social work according to their suitable time. We can connect NGOs with suitable volunteers with certain time frame. 

Funding sources include membership dues, the sale of goods and services, private sector for-profit companies, philanthropic foundations, grants from local, state and federal agencies, and private donations. Individual private donors comprise a significant portion of NGO funding.

Any monetary fund granted by Government of India to the NGO comes under the category of Government funding. If you wish to obtain Government funding, you need to submit a project in the ministry for the work which you need money. If they approve your project, you will receive funds.

Latest News

Our activities

Connect With Us

[wpforms id="183"]
Open chat
Hello
Can we help you?